नरेन्द्र मोदी ने झारखंड भाजपा कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों से की मुलाकात

 


रांची, 2 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात की। मोदी ने पार्टी कार्यालय में लगातार कई वर्षों से कार्यरत इन कार्यकर्ताओं की मेहनत और उनके परिश्रम की सराहना की।

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, भाजपा कार्यालय में सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं से बातचीत की। मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी में ऐसे अनेक कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना