प्रधानमंत्री ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन

 


अयोध्या, 30 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में 1450 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर है। यहां से सालाना लगभग 10 लाख यात्री उड़ान भर सकेंगे।

टर्मिनल भवन का अग्रभाग अयोध्या के आसन्न श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है।टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी चित्र उकेरे गये हैं। सात खम्भों पर बने एयरपोट में सात शिखर बनाये गये हैं।हवाई अड्डे पर एलईडी प्रकाश व्यवस्था, वर्षा जल संचयन, , जल उपचार संयंत्र, सीवेज उपचार संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र तथा ऐसी कई अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यह सभी सुविधाएं गृह - 5 स्टार रेटिंग के अनुरूप होंगी। हवाई अड्डे से अयोध्या के आसपास के क्षेत्र में पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर विकसित की जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और अयोध्या सांसद लल्लू सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण