राष्ट्रपति गुरुवार को सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगी

 


नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगी।

राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 सितंबर को सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगी और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत करेंगी।

उल्लेखनीय है कि सियाचिन ग्लेशियर समुद्र तल से लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा सैन्य क्षेत्र है। यहां सैनिकों को कड़ाके की ठंड और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार