राष्ट्रपति 15–16 जनवरी को पंजाब और राजस्थान के दौरे पर
Jan 14, 2026, 19:07 IST
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 15 एवं 16 जनवरी को पंजाब और राजस्थान के दौरे पर रहेंगी।
राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, 15 जनवरी को राष्ट्रपति अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के 50वें वार्षिक दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।
16 जनवरी को राष्ट्रपति जालंधर में डॉ. बी.आर. आंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 21वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके बाद वह जयपुर में रामानंद मिशन द्वारा आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में भी शिरकत करेंगी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार