प्रसार भारती और असम सरकार के बीच लचित बोरफुकन के जीवन पर टीवी श्रृंखला बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। प्रसार भारती और असम सरकार के सहयोग से अहोम राजवंश के महान योद्धा लचित बोरफुकन पर 52 एपिसोड की एक टीवी श्रृंखला का निर्माण और प्रसारण करेगा। यह श्रृंखला प्रसार भारती के प्लेटफार्मों पर प्रसारित की जाएगी, जिसमें आकाशवाणी, दूरदर्शन और इसकी डिजिटल सेवाएं, प्रसार भारती समाचार सेवा (पीबीएनएस) शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद की उपस्थिति में सोमवार को इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर असम सरकार के सांस्कृतिक मामलों की निदेशक मीनाक्षी दास नाथ और प्रसार भारती के उप महानिदेशक (सामग्री सोर्सिंग) अमित कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह असम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि असम सरकार ने पहली बार प्रसार भारती के सहयोग से प्रसिद्ध लचित बोरफुकन पर एक वृत्तचित्र बनाने की पहल की है। यह डॉक्यूमेंट्री देश भर में प्रसारित की जाएगी, जिसमें लाचित बोरफुकन की विरासत को व्यापक रूप से दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने असम के इतिहास और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने में सटीकता के महत्व पर जोर देते हुए प्रसार भारती टीम से लचित बोरफुकन के जीवन के चित्रण में संवेदनशील होने का अनुरोध किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डॉक्यूमेंट्री इस तरह बनाई जानी चाहिए जो असम के लोगों की भावनाओं को कोई नुकसान पहुंचाए बिना लचित बोरफुकन की विरासत का सम्मान करे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज