प्रदीप भंडारी को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया

 


नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टेलीविजन के प्रस्तोता (एंकर) प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह नियुक्ति की है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

प्रदीप भंडारी पेशे पत्रकार हैं। वे रिपब्लिक भारत समाचार चैनल और इंडिया न्यूज समाचार चैनल में एंकर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / जितेन्द्र तिवारी