माकपा ने कनाडा में सक्रिय भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियों पर जताई चिंता
Oct 15, 2024, 18:49 IST
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कनाडा में सक्रिय भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताई है। साथ ही केंद्र सरकार से अपेक्षा जतायी है कि वह इस संबंध में किसी भी कार्रवाई के लिए विपक्ष को भी विश्वास में लेगी।
माकपा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कनाडा में सक्रिय भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियां गंभीर चिंता का विषय हैं और इनका राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा प्रभाव पड़ता है। भारत सरकार को राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह