बारामूला में आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर किया हमला, अस्पताल में हुई मौत
Oct 31, 2023, 21:05 IST
बारामूला, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बारामूला जिले के वेलू इलाके में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने पुलिसकर्मी मोहम्मद डार के आवास में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डार बारामूला के वेलू क्रालपोरा में रहने वाला था। हमला करने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। डार को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश