तिरंगा रैली में शामिल हुए पीएमओ डॉ जितेंद्र सिंह, स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
कठुआ, 13 अगस्त (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में तिरंगा रैलियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कठुआ में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सैकड़ों की संख्या युवा वाइक सवार इस तिरंगा रैली में शामिल हुए। कठुआ के कालीबाड़ी से तिरंगा रैली का आगाज किया गया। रैली कॉलेज मार्ग, शहीदी चौक से होते हुए कठुआ के मुख्य मुखर्जी चौक पर संपन्न हुई जहां पर पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह के साथ युवाओं ने स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के आसपास स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा किया गया। कठुआ के मुखर्जी चौक में भाजपा की सरकार बनने के बाद स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। सिंह ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमृतसर से होते हुए जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर और कठुआ पहुंचे जहां पर उनकी गिरफ्तारी हुई थी। आज उनकी याद में भारतीय युवा मोर्चा की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया और स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास स्वच्छता अभियान के साथ-साथ उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह