रक्सौल और जोगबनी के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

 


गुवाहाटी, 5 मार्च (हि.स.)। रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रक्सौल जंक्शन- जोगबनी के बीच एक और नई ट्रेन की सेवा शुरू करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 मार्च को इस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा रक्सौल जंक्शन- जोगबनी- रक्सौल जंक्शन) की द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की नियमित सेवा 11 मार्च से शुरू होगी।

पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने मंगलवार को बताया है कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05529 (रक्सौल जंक्शन- जोगबनी उद्घाटनी स्पेशल) 6 मार्च को रक्सौल जंक्शन से 15.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन जोगबनी 00.30 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 15501/15502 (रक्सौल जंक्शन- जोगबनी- रक्सौल जंक्शन) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की अब नियमित सेवा 11 मार्च से शुरू होगी। यह एक्सप्रेस ट्रेनें बिहारवासियों के लिए रेल संपर्क बढ़ाएंगी और व्यापार एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि अपनी नियमित सेवाओं के दौरान ट्रेन संख्या 15501 (रक्सौल जंक्शन- जोगबनी) एक्सप्रेस 11 मार्च से प्रति सोमवार और गुरुवार को रक्सौल जंक्शन से 12.40 बजे रवाना होकर उसी दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 15502 (जोगबनी- रक्सौल जंक्शन) एक्सप्रेस 11 मार्च से प्रति सोमवार और गुरुवार को जोगबनी से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.15 बजे रक्सौल जंक्शन पहुंचेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन अपने दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान घोड़ासहन, सीतामढ़ी जंक्शन, दरभंगा जंक्शन, सकरी जंक्शन, झंझारपुर, घोघरडीहा, निर्मली, सरायगढ़ जंक्शन, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज और फारबिसगंज जंक्शन पर रुकेगी। यात्रियों के लिए एक एसी 3 टियर, पांच शयनयान श्रेणी, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच की व्यवस्था होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील