पीएम मोदी आज मुरैना में सभा को करेंगे संबोधित

 


मुरैना, 8 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मुरैना आ रहे हैं। प्रधानमंत्री शाम 4:15 बजे मुरैना में रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुरैना, ग्वालियर और भिंड की 16 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुरैना की 6, ग्वालियर की 6 तथा भिंड की चार विधानसभाओं के प्रत्याशी व उनके समर्थक मौजूद रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड में होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता के अनुसार इस सभा में पीएम को सुनने के लिए एक लाख से अधिक लोगों की आने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव/संजीव