प्रधानमंत्री ने बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री सिवन को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी
Sep 3, 2024, 12:31 IST
नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री सिवन को पेरिस पैरालंपिक में महिला एकल बैडमिंटन एसएच6 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। मोदी ने कहा कि उनकी उपलब्धि ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, “पैरालंपिक 2024 में महिला एकल बैडमिंटन एसएच6 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर नित्या श्री सिवन को बधाई! उनकी इस उपलब्धि ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है और खेल के प्रति उनके जुनून और समर्पण को भी उजागर किया है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार