प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसम्बर को करेंगे विकसित भारत अभियान @2047 शुभारम्भ

 


- राजभवन में हुई अभियान की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल, 8 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसम्बर को आभासी माध्यम से प्रदेश में विकसित भारत अभियान @2047 का शुभारम्भ करेंगे। शुक्रवार को राजभवन में शुभारम्भ कार्यक्रम की तैयारियों की आधिकारिक स्तर पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उच्च शिक्षा के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, भोपाल स्थित केन्द्रीय, शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति और चिकित्सा एवं तकनीकी शिक्षा के अखिल भारतीय संस्थानों के निदेशक उपस्थित थे। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

बैठक में जानकारी दी गई कि भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विश्वविद्यालयों के छात्र, संकाय सदस्य उपस्थित होंगे। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के प्राध्यापक तथा छात्र कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे। आभासी माध्यम से कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। इसमें विशेषज्ञों के पैनल डिस्कशन और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के संबोधन के कार्यक्रम होंगे। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा ने विकसित भारत @2047 की संकल्पना और 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आभासी माध्यम से शुभारम्भ कार्यक्रम के बाद पैनल डिस्कशन के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इनोवेशन, साइन्स एण्ड टेक्नॉलोजी और थ्राइविंग एण्ड सस्टेनेबल इकोनॉमी विषयों पर विशेषज्ञों के पेनल डिस्कशन किये जायेंगे। वर्ष 2047 में विकसित भारत अभियान की संकल्पना पर छात्र-छात्राओं के मध्य चर्चा का आयोजन भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा/संजीव