प्रधानमंत्री मोदी 06 मार्च को बंगाल आ रहे हैं

 


कोलकाता, 22 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बंगाल दौरे की तारीख बदल गई। प्रधानमंत्री मोदी 07 मार्च को बारासात में सभा करने वाले थे लेकिन भाजपा सूत्रों के मुताबिक, मोदी एक दिन पहले 06 मार्च को राज्य में आ रहे हैं। संदेशखाली मुद्दे पर बंगाल भाजपा 06 मार्च को बारासात में महिला न्याय रैली आयोजित करने जा रही है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, रैली को मोदी संबोधित करेंगे।

पिछले शनिवार को दिल्ली में भाजपा का दो दिवसीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व ने बंगाल नेतृत्व से चर्चा के बाद बारासात में महिला रैली करने का फैसला किया। सबसे पहले नरेन्द्र मोदी 07 मार्च को बारासात में आने को तैयार थे। बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया कि उस दिन प्रधानमंत्री किसी दूसरे काम में व्यस्त रहेंगे इसलिए एक दिन पहले कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव