रेवाड़ी में कल प्रधानमंत्री एम्स और मेट्रो की रखेंगे आधारशिला

 


नई दिल्ली, 15 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को रेवाड़ी (हरियाणा) का दौरा करेंगे। इस दौरान वे स्वास्थ्य, रेल, शहरी परिवहन और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री करीब 5450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखेंगे और ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र में नवनिर्मित ‘अनुभव केंद्र’ का उद्घाटन करेंगे।

ग्रुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना द्वारका एक्सप्रेसवे को विस्तार देगी। 8.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली यह परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण -5 से जोड़ेगी और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जोड़ देगी।

एम्स रेवाड़ी लगभग 1650 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि पर इसे विकसित किया जाएगा। इसमें 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय आवास, यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास आवास, नाइट शेल्टर, सभागार और गेस्ट हाउस सहित सुविधाएं होंगी।

अनुभव केन्द्र ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र विशिष्ट अनुभव प्रदान करने वाला संग्रहालय है, जिसे लगभग 240 करोड़ की लागत से बनाया गया है। संग्रहालय 17 एकड़ में फैला है, जिसमें 1 लाख वर्ग फुट से अधिक इनडोर जगह शामिल है। यह महाभारत की महाकाव्य कथा और गीता की शिक्षाओं को जीवंत करेगा।

प्रधानमंत्री रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कुछ को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें रेवाडी-काठुवास रेल लाइन (27.73 किलोमीटर); काठूवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किमी) का दोहरीकरण; भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन (42.30 किमी) का दोहरीकरण और मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (31.50 किमी) का दोहरीकरण शामिल है। प्रधान मंत्री रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन (68 किलोमीटर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे रोहतक और हिसार के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल