मप्रः प्रधानमंत्री मोदी रविवार को जबलपुर प्रवास पर, रोड शो में होंगे शामिल

 


भोपाल, 06 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 07 अप्रैल को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर में रोड शो में शामिल होंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शाम 6 बजे भगत सिंह चौक से शंकराचार्य चौक तक रोड शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन करेंगे। रोड शो की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

रोड शो क्षेत्र नो फ्लाई जोन व रेड जोन घोषित

प्रधानमंत्री मोदी के एक रोड शो के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पांच हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इन पुलिस कर्मियों के साथ एक एडीजी स्तर के अधिकारी, आईजी स्तर के अधिकारी, छह डीआईजी स्तर के अधिकारी और अन्य स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वीवीआईपी सुरक्षा को देखते हुए डुमना विमानतल से थाना गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत रोड शो कार्यक्रम तक आवागमन मार्ग की 15 किलोमीटर तक की परिधि को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नो फ्लाई जोन के साथ रेड जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के ड्रोन पैराग्लाइडिंग हॉट एयर बैलून के अलावा अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने नागर विमानन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा ड्रोन नियम 2021 के माध्यम से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त क्षेत्रों एवं मार्ग की परिधि को अस्थायी रूप से नो फ्लाई जोन के साथ रेड जोन घोषित किया है। आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ वायुयान अधिनियम 1934 तथा सुसंगत धाराओं, अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश