प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि के जन्म शताब्दी पर दी श्रद्धांजलि

 


नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि को उनकी जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को बताया सराहनीय।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट कर पार्वती गिरी को जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि औपनिवेशिक शासन को समाप्त करने के आंदोलन में उन्हाेंने सराहनीय भूमिका निभाई। सामुदायिक सेवा और स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में काम करने के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 28 दिसंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भी पार्वती गिरि का जिक्र किया था। 'एक्स' पर साझा की गई एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि अगले महीने पार्वती गिरि की जन्म शताब्दी मनाएंगे, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और गरीबों और वंचितों के उत्थान पर भी ध्यान दिया।

उल्लेखनीय है कि, पार्वती गिरी (1926-1995) ओडिशा की एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थीं, जिन्हें 'पश्चिमी ओडिशा की मदर टेरेसा' के रूप में जाना जाता है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी