प्रधानमंत्री रविवार को जाएंगे मध्य प्रदेश
नई दिल्ली, 9 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री रविवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। सूबे के झाबुआ में प्रधानमंत्री लगभग 7300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वे यहां विशेष पिछड़ी जनजातियों की लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त वितरित करेंगे। पीएम स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 550 से अधिक गांवों के लिए धनराशि हस्तांतरित करेंगे। वह रतलाम और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल