प्रधानमंत्री मोदी ने छठे चरण के चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं का आभार व्यक्त किया
May 25, 2024, 19:52 IST
नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने छठे चरण के चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के अंत से ठीक पहले के चरण में मतदान किया है। एनडीए के आंकड़े लगातार बेहतर होते दिख रहे हैं। लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि इंडी गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है।
उल्लेखनीय है कि आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ। देशभर में 58.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल