प्रधानमंत्री 2 जनवरी को तमिलनाडु में, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

 


चेन्नई (तमिलनाडु), 31 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो जनवरी को तमिलनाडु आएंगे। प्रधानमंत्री यहां विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस, शिपिंग और उच्चतर से संबंधित 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और महत्वाकांक्षी योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 2 जनवरी को सुबह करीब 10:30 बजे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचेंगे। तिरुचिरापल्ली के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। दोपहर करीब 12 बजे, तिरुचिरापल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस, शिपिंग और उच्चतर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार तिरुचिरापल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह टर्मिनल भवन 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। दो-स्तरीय नया अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भवन सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों और व्यस्त समय के दौरान लगभग 3500 यात्रियों को सेवा देने की क्षमता रखता है। नये टर्मिनल में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुख-सुविधाएं और विशेषताएं हैं।

कई रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री कई रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें 41.4 किलोमीटर लंबे सेलम-मैग्नेसाइट जंक्शन-ओमालूर-मेट्टूर बांध खंड के दोहरीकरण की परियोजना, मदुरै-तूतीकोरिन तक 160 किलोमीटर के रेल लाइन खंड के दोहरीकरण की परियोजना और रेल लाइन विद्युतीकरण के लिए तीन परियोजनाएं भी शामिल हैं। रेल परियोजनाएं माल ढुलाई और यात्रियों को ले जाने की रेल क्षमता में सुधार करने में मदद करेंगी और तमिलनाडु में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में योगदान देंगी।

पांच सड़क विकास परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री सड़क क्षेत्र की पांच परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिसमें एनएच-81 के त्रिची-कल्लागम खंड के लिए 39 किमी सड़क, एनएच-81 के कल्लागम-मीनसुरूट्टी खंड की 60 किमी लंबी 4/2-लेन, एनएच-785 के चेट्टीकुलम-नाथम खंड की 29 किमी लंबी चार-लेन की सड़क; एनएच-536 के कराईकुडी-रामनाथपुरम खंड के पक्के किनारे के साथ 80 किमी लंबी दो लेन; और एनएच-179ए सेलम - तिरुपथुर - वानियमबाडी रोड के 44 किमी लंबे खंड को चार लेन शामिल है।

सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें एनएच 332ए के मुगैयुर से मरक्कनम तक 31 किमी लंबी चार लेन की सड़क का निर्माण शामिल है। यह सड़क तमिलनाडु के पूर्वी तट पर बंदरगाहों को जोड़ेगी, विश्व धरोहर स्थल-मामल्लपुरम तक सड़क सम्पर्क बढ़ाएगी और कलपक्कम परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री कामराजार बंदरगाह के जनरल कार्गो बर्थ-II को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जनरल कार्गो बर्थ-II का उद्घाटन देश के व्यापार को मजबूत करने की दिशा में एक कदम होगा, जो आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस परियोजनाओं का लोकार्पण

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 9000 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला भी रखेंगे। राष्ट्र को समर्पित दो परियोजनाओं में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आईपी101 (चेंगलपेट) से एन्नोर होते हुए तूतीकोरिन के आईपी 105 (सयालकुडी) खंड तक 488 किलोमीटर लंबी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन शामिल है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 697 किमी लंबी विजयवाड़ा-धर्मपुरी मल्टीप्रोडक्ट पेट्रोलियम पाइपलाइन भी शामिल है।

इसके अलावा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) द्वारा कोच्चि-कुट्टनाड-बैंगलोर-मैंगलोर गैस पाइपलाइन II के कृष्णागिरि से कोयंबटूर खंड तक 323 किलोमीटर लंबी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का विकास शामिल है। इसी क्रम में प्रस्तावित जमीनी स्तर के टर्मिनल के लिए कॉमन कॉरिडोर में पीओएल पाइपलाइन बिछाना शामिल है। प्रधानमंत्री कलपक्कम स्थित इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र (आईजीसीएआर) में फास्ट रिएक्टर फ्यूल रीप्रोसेसिंग प्लांट (डीएफआरपी) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

अन्य परियोजनाओं के अलावा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)- तिरुचिरापल्ली के 500 बिस्तरों वाले लड़कों के छात्रावास 'एमेथिस्ट' का उद्घाटन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आर.बी. चौधरी/वीरेन्द्र/वीरेन्द्र