प्रधानमंत्री ने स्वामी स्मरणानंद महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

 


नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “मैं रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उनकी शिक्षाएं और आध्यात्मिक मार्गदर्शन कई लोगों के लिए प्रकाश की किरण हैं और हमारे समाज के आध्यात्मिक विकास और कल्याण में उनके योगदान को कम करके आंका नहीं जा सकता है।”

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल