प्रधानमंत्री ने स्वस्ति मेहुल के भजन को साझा किया
Jan 6, 2024, 11:02 IST
नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वस्ति मेहुल के भजन को साझा किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया- स्वस्ति जी का ये भजन एकबार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील
/संजीव