पूर्वी भारत का तेज विकास ही हमारी प्राथमिकता : प्रधानमंत्री
पटना/बेगूसराय (बिहार), 02 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया। बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बच्चा-बच्चा कह रहा, अबकी बार 400 पार। पूर्वी भारत का तेज विकास ही हमारी प्राथमिकता है।
पीएम ने कहा कि पुरानी सरकारों की बेरुखी के कारण बरौनी, सिंदरी, गोरखपुर, रामागुंडम के खाद कारखाने बंद पड़ गए थे। आज ये सारे कारखाने यूरिया में भारत की आत्मनिर्भरता की शान बन रहे हैं। इसलिए तो देश कहता है, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले ऐसे कार्यक्रम विज्ञान भवन में होते थे। मोदी दिल्ली को बेगूसराय में ले आया है। एक ही प्रोजेक्ट में इतना निवेश दिखाता है कि भारत बढ़ रहा है। यहीं पर रोजगार के अवसर बनेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि जयमंगलागढ़ मंदिर व नौलखा मंदिर को प्रणाम करता हूं। बेगूसराय की धरती प्रतिभावान की धरती है। किसान व मजदूर को मजबूत किया है। आज फिर बेगूसराय का गौरव लौट रहा है।
जनसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस बार परमानेंट साथ हैं। इस बार इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम के लिए पीएम का स्वागत करता हूं। वे आगे भी आते रहेंगे। 14 परियोजना का उद्घाटन व 36 का शिलान्यास यह बड़ी उपलब्धि है। बरौनी रिफाइनरी को अपग्रेड किया जा रहा है, मामूली बात नहीं है। हम कह देना चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें आएंगी।
बेगूसराय पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। सीएम नीतीश कुमार ने पीएम का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री व डिप्टी सीएम ने संयुक्त रूप से पीएम मोदी का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द
/चंद्र प्रकाश