मप्र विस चुनावः इंदौर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू, उमड़ा जनसैलाब

 








इंदौर, 14 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम को इंदौर में रोड शो कर रहे हैं। वे यहां खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सड़कों के दोनों ओर नागिरकों की भीड़ जमा है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ जीप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मप्र के बैतूल, शाजापुर और झाबुआ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इसके बाद देर शाम वे इंदौर पहुंचे। यहां बड़ा गणपति क्षेत्र से उनका मेगा रोड शो शुरू हुआ। प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। लोग घरों की छतों से प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए पुष्पवर्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करते हुए राजवाड़ा पहुंचेंगे, जहां वे लोकमाता देवी अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनके रोड शो का समापन होगा। करीब डेढ़ किलोमीटर का यह रोड शो एक घंटे चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत