राज. विस चुनाव : उदयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा कल, राज्य में प्रचार का करेंगे शंखनाद
उदयपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मेवाड़ की धरा से सम्पूर्ण राजस्थान में भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे। उनकी सभा उदयपुर शहर के बलीचा स्थित नई कृषि उपज मण्डी परिसर में होगी।
बुधवार को प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों काे अंतिम रूप देने के लिए कवायद चलती रही। प्रधानमंत्री मोदी शाम चार बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां मोदी उदयपुर जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।
बुधवार काे सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा मीडिया सेंटर में प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि सभी आठ विधानसभाओं से भाजपा उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पहुंचेंगे। इसके अलावा पूरे संभाग से भाजपा कार्यकर्ता और आमजन की सहभागिता रहेगी। सभा को लेकर आमजन को ट्रैफिक की असुविधा नहीं हो और पर्याप्त पार्किंग हो सके, इसका ध्यान रखा गया है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर विशेष विमान से आएंगे। यहां से वे सड़क मार्ग सभास्थल तक पहुंचेंगे। संभाग में भाजपा के बागी उम्मीदवारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठजनों टीम उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है, जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि सभा की व्यवस्था के लिए भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, महामंत्री डॉ किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, वाहन एवं ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पूर्व प्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष तखत सिंह शक्तावत आदि ने कमान संभाल रखी है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप/सुनील