प्रधानमंत्री ने प्रकाश सिंह बादल को पुण्य तिथि पर किया याद

 


नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर याद करते हुए कहा कि बादल साहब हमारे दिलों में रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “महान प्रकाश सिंह बादल साहब को उनकी पहली पुण्य तिथि पर याद करते हैं। उनकी अमिट भावना और सेवा के प्रति असीम समर्पण को बहुत याद किया जाता है। यहां एक लेख है जो मैंने पिछले साल लिखा था जिसमें मैंने हमारी करीबी बातचीत को याद किया था।”

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन