सुधारों की गति होगी तेज, सरकार 'जीवन सुगमता' के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार 'जीवन की सुगमता' को बढ़ावा देने के अपने लक्ष्य पर दृढ़ है तथा आने वाले समय में सुधारों की गति और भी तेज होगी।
प्रधानमंत्री मोदी की यह प्रतिक्रिया माईजीओवीइंडिया के एक पोस्ट के संदर्भ में आई है, जिसने विस्तार से बताया था कि 2025 में किए गए सुधारों ने कैसे विभिन्न क्षेत्रों और आम लोगों के जीवन को आसान बनाया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “उनकी सरकार 'जीवन सुगमता' को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में सुधारों की गति और भी तेज होगी।” उन्होंने एक्स पर एक थ्रेड भी साझा किया, जिसमें दिखाया गया है कि उनकी सरकार ने इस दिशा में कैसे काम किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी