प्रधानमंत्री पहुंचे चित्रकूट, सद्गुरु सेवा संघ के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सतना, 27 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे हैं। वे यहां अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री यहां करीब ढाई घंटे रहेंगे और सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर के जरिए दोपहर 1.52 बजे चित्रकूट पहुंचे। वे यहां रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय के पुस्तकालय भी जाएंगे और तत्पश्चात जानकी कुंड अस्पताल परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री परिसर में ही स्थित नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले, मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर कहा कि हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर पधार रहे हैं। मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपका हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में देश के दिल को एक नई दिशा व गति मिलेगी और मध्य प्रदेश निरंतर नये कीर्तिमान गढ़ता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/पवन