प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को राजस्थान की कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे750 से अधिक स्थान जुडेंगे वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से

 






- पहली बार छह हजार रेल परियोजनाओं, रेल विकास कार्यों का होगा शिलान्यास और शुभारम्भ

जैसलमेर, 10 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान में 61 वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट स्टॉल्स, 5 गति शक्ति कार्गों टर्मिनल, 19 गुड्स शेड, 22 डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन, 3 दोहरीकरण व नई रेल परियोजनाओं, 2 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र, 214 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 74 सोलर स्टेशनों का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पहली बार एक साथ लगभग छह हजार रेल परियोजनाओं, रेल विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं का शिलान्यास और शुभारम्भ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 750 से अधिक स्थान पर जुड़कर 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं, रेल विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं का शिलान्यास और शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ ही दस वंदे भारत ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।

उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे पर विगत समय में इन्फ्रास्ट्रक्चर, यात्री सुविधाओं के कार्यों पर बल दिया गया है, जिससे यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। भारतीय रेल देश में सर्वाधिक लोकप्रिय व स्वदेशी तकनीकयुक्त वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर रहा है। वर्तमान में 82 वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं। माल लदान को सुगम व तीव्र बनाने के लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल स्थापित किए गए हैं और स्थानीय व्यापारियों के माल परिवहन को आसान बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर गुडस शेड का निर्माण किया गया है। इनसे क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को गति मिलने के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि रेलवे पर विकास की कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ऑपरेशन कन्ट्रोल सेन्टर का लोकार्पण एवं वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू मकरपुरा-न्यू घोलवड व इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा-सानेवाल रेलखंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। राजस्थान में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई गति देने के लिए वर्तमान में बहुत से कार्य किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी कुचामन सिटी-नावां सिटी तथा फुलेरा-गोविन्दी मारवाड रेलखंड के दोहरीकरण का राष्ट्र को समर्पण, जोधपुर कारखाना के आधुनिकीकरण का लोकार्पण, जैसलमेर में ट्रेन अनुरक्षण डिपो का शिलान्यास, वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का लोकार्पण, गति शक्ति कार्गो टर्मिनल व गुड्स शेड का लोकार्पण तथा भगत की कोठी स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र का शुभारम्भ तथा अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का चंडीगढ़ तक विस्तार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप/सुनीत