अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्री सुविधा और कनेक्टिविटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: प्रधानमंत्री

 


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को आम यात्रियों के लिए रेल यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा कि नई अमृत भारत ट्रेनें यात्री सुविधा और कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार लाएंगी। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों से वाणिज्य और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर बताया था कि नौ नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शीघ्र ही हरी झंडी दिखाई जाएगी। प्रस्तावित नई सेवाओं में गुवाहाटी (कामाख्या)–रोहतक, डिब्रूगढ़–लखनऊ (गोमती नगर), न्यू जलपाईगुड़ी–नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी–तिरुचिरापल्ली, अलीपुरद्वार–एसएमवीटी बेंगलुरु, अलीपुरद्वार–मुंबई (पनवेल), कोलकाता (सांतरागाछी)–तांबरम, कोलकाता (हावड़ा)–आनंद विहार टर्मिनल और कोलकाता (सियालदह)–बनारस शामिल हैं।

अमृत भारत एक्सप्रेस एक नॉन-एसी, लंबी दूरी की स्लीपर ट्रेन है, जिसे विशेष रूप से साधारण यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इन ट्रेनों का किराया लगभग 500 रुपये प्रति 1,000 किलोमीटर रखा गया है और इनमें डायनामिक प्राइसिंग लागू नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2023 में शुरू होने के बाद अब तक 30 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं संचालित हो चुकी हैं, जबकि आगामी एक सप्ताह में नौ नई सेवाएं जोड़ी जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार