प्रधानमंत्री ने लखनऊ व हरदोई में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना को सराहा

 


नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ और हरदोई जिलों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना की सराहना की है।

उत्तर प्रदेश में आज पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क के उद्घाटन के बारे में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा, “उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों और बहनों के लिए आज बहुत अहम दिन है। लखनऊ और हरदोई में पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर आप सभी को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “1000 एकड़ से ज्यादा में फैले पीएम मित्र पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही रोजगार के अनेक नए अवसर लाने वाले हैं। देश के टेक्सटाइल सेक्टर को भी इनसे नई मजबूती मिलने वाली है।”

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील