विराजमान हुए रामलला, प्रधानमंत्री ने पूर्ण किया प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान मंदिर के गर्भ गृह में प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
प्राण प्रतिष्ठा पूजा विधि के मुख्य यजमान के रूप में प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में लगभग 12.07 बजे प्रवेश किये। वह अपने हांथ में श्रीरामलला को पहनाने के लिए चांदी का छत्र लिए हुए थे। पूजा के पहले प्रधानमंत्री ने गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प लिया। इसके बाद शंख ध्वनि के बीच प्रधानमंत्री के हाथों श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हुई। काशी के प्रख्यात वैदिक आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निर्देशन में 121 वैदिक आचार्यों ने अनुष्ठान संपन्न कराया।
हिन्दुस्थान समाचार /पीएन द्विवेदी/पवन