प्रधानमंत्री मोदी ने करुणानिधि को 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
Jun 3, 2024, 15:09 IST
नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री कलैगनार करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने द्रमुक नेता के साथ मुलाकात की अपनी एक पुरानी तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “मैं कलैगनार करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने तमिलनाडु और तमिल लोगों के विकास के लिए काम किया। उनके विद्वान स्वभाव के लिए उनका व्यापक सम्मान किया जाता है। मुझे उनके साथ अपनी कई मुलाकातें याद आती हैं, जिसमें वह समय भी शामिल है, जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे।”
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल