मोदी ने मेक्सिको की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम को बधाई दी

 


नई दिल्ली, 6 जून (हि.स.)। कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्लाउडिया शीनबाम को मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि मेक्सिको की पहली निर्वाचित महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम को बधाई। यह मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर के शानदार नेतृत्व को भी श्रद्धांजलि है। मोदी ने कहा कि निरंतर सहयोग और साझा प्रगति की आशा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुशील/पवन