प्रधानमंत्री मोदी ने नए साल पर समाज में शांति और खुशी के लिए प्रार्थना की
नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए साल की पहली सुबह सभी को 2026 की शुभकामनाएं देते हुए समाज में शांति और खुशी के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास सफल हों। लोग स्वस्थ रहें। यह साल सबके जीवन में समृद्धि लाए।
उन्होंने एक्स पर लिखा, '' सभी को 2026 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाला साल आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। आपके प्रयासों में सफलता मिले और आप जो भी करें, उसमें आपको संतुष्टि मिले। उन्होंने कहा, ''हमारे समाज में शांति और खुशी के लिए प्रार्थना।''
उल्लेखनीय है, सारे जहां में नए साल की शुरुआत हो चुकी है। सबसे पहले 2026 का आगाज किरिबाती के किरीटीमाटी द्वीप से हुआ। देश के के शहरों में रंग-बिरंगी रोशनी, आतिशबाजी और संगीत के साथ लोगों ने जश्न मनाया। नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने सभी नागरिकों से राष्ट्र के विकास, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने का आह्वान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद