प्रधानमंत्री ने मीत ब्रदर्स के 'मेरा पहला वोट देश के लिए' एंथम को सराहा

 


नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीत ब्रदर्स के बहुभाषी एंथम ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ की सराहना की है। उन्होंने इसे लोकसभा चुनावों में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का एक बड़ा प्रयास बताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर मीत ब्रदर्स की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का यह एक बड़ा प्रयास है।

उल्लेखनीय है कि मीत ब्रदर्स ग्वालियर, मध्य प्रदेश की एक भारतीय संगीत जोड़ी है। इस जोड़ी में भाई मनमीत सिंह और हरमीत सिंह शामिल हैं।

बहुभाषी एंथम ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ की शुरुआत बोल 18 की हूं कोई बच्ची नहीं, नई हूं पर कच्ची नहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल