एचडी देवेगौड़ा भारत की राजनीति में सबसे वरिष्ठ राजनेताः प्रधानमंत्री मोदी
-पीएम नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसुरू में की चुनावी जनसभा
बोले- कांग्रेस आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कर्नाटक के मैसूरू पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देवगौड़ा भारत की राजनीति में सबसे वरिष्ठ राजनेता हैं। मैं उनका आशीर्वाद पाकर भाग्यशाली हूं।
एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में एनडीए के पास एचडी देवगौड़ा जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन है। हमारे पास येदियुरप्पा जैसे समर्पित और अनुभवी नेता हैं। हमें एचडी कुमारस्वामी जी का सक्रिय सहयोग है। इनका ये अनुभव कर्नाटक के विकास के लिए बहुत काम आएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी और सनातनी विरोधी बताते हुए पूरे इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक उस महान परंपरा का वाहक है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सब कुछ बलिदान करना सिखाता है। यहां, श्री सुत्तूर मठ के संतों की परंपरा है, फील्ड मार्शल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा का गौरव है और मैसूर के राजा कृष्णा राजा वाडियार द्वारा किए गए विकास कार्य आज भी देश के लिए प्रेरणा है। यह वह धरती है जहां माताएं अपने बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए सेना में भेजने का सपना देखती है लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस आज टुकड़-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है। कांग्रेस की मंशा देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने की है। अनुच्छेद-370 के मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि कश्मीर का दूसरे राज्यों से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस इस देश से घृणा करने की सभी सीमाओं को पार कर चुकी है और उसका प्रमाण कांग्रेस ने देश के खिलाफ जहर उगलने वाले नेता को चुनाव का टिकट देकर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में 500 वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ और पूरा देश इस अवसर पर एक हो गया लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र समारोह पर विषवमन करते हुए निमंत्रण ठुकरा दिया। जितना हो सका, उतना हमारी आस्था का अपमान किया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता सनातन को समाप्त और हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश करना चाहते हैं, लेकिन जबतक मोदी है तबतक ये नफरती ताकतें कभी सफल नहीं होंगी और ये मोदी की गारंटी है। 2024 का लोकसभा चुनाव आगामी पांच वर्ष नहीं बल्कि 2047 के विकसित भारत का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। इसीलिए मोदी का पल पल आपके और देश के नाम। मोदी 24x7 फॉर 2047 के साथ काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थानीय एनडीए उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बना कर देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील की।
इस दौरान मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंड्या उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी, मैसूर उम्मीदवार यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभात/आकाश