देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी
कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया। उन्होंने मालदा टाउन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर हावड़ा–गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को रवाना किया। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन मालदा से असम के कामाख्या के लिए रवाना हुई, जबकि नियमित रूप से इसका परिचालन हावड़ा से किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन का निरीक्षण किया और लोको पायलटों तथा ट्रेन स्टाफ से बातचीत की। ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से भी उन्होंने संवाद किया। प्रधानमंत्री ने इसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बताया और कहा कि यह ट्रेन यात्रियों को सस्ती, आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
आधुनिक साज-सज्जा वाली इस अत्याधुनिक स्लीपर ट्रेन से यात्रियों का कम से कम छह घंटे का समय बचेगा। उद्घाटन दिवस पर यह ट्रेन मालदा टाउन से रवाना होने के बाद सात स्टेशनों पर रुकी जो हैं - अलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगाईगांव और रंगिया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की रात्रि यात्राओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है, जिसमें बेहतर सुरक्षा, आधुनिक सुविधाएं और आरामदायक स्लीपर कोच शामिल हैं। चुनावी माहौल के बीच इस ट्रेन को पश्चिम बंगाल के लिए एक विशेष सौगात के रूप में भी देखा जा रहा है।
इस नई सेवा के शुरू होने से पूर्वोत्तर भारत और देश के अन्य हिस्सों के बीच रेल संपर्क और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है। -----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर