प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ऑनलाइन करेंगे पुणे मेट्रो सबवे का उद्घाटन

 


मुंबई, 27 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शनिवार को ही महाराष्ट्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी आनलाइन उद्घाटन करेंगे।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा रद्द हो गया । इसलिए अब यह सभी कार्यक्रम 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे। इनमें पुणे में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मेट्रो स्टेशन से स्वारगेट मेट्रो स्टेशन तक भूमिगत मार्ग का उद्घाटन और स्वारगेट-कात्रज मेट्रो स्टेशन का भूमि पूजन किया जाएगा। साथ ही क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले स्मारक भिड़ेवाड़ा लड़कियों का पहला स्कूल होगा, इस भवन की आधारशिला रखी जाएगी। इसके साथही प्रधानमंत्री मोदी सोलापुर एयरपोर्ट का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव