प्रधानमंत्री मोदी 19 जनवरी को सोलापुर में असंगठित श्रमिक आवास परियोजना का उद्धाटन करेंगे

 


मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सोलापुर जिले के कुंभारी, रेनगर में असंगठित श्रमिक आवास परियोजना का उद्धाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 30 हजार घर बनाए गए हैं। इस परियोजना के तहत बने पहले चरण में 15,024 घरों का आवंटन भी प्रधानमंत्री के हाथों किया जाएगा।

देश में असंगठित श्रमिकों के लिए पहली आवास परियोजना है। इससे असंगठित क्षेत्र के 30 हजार श्रमिकों का सपना साकार हो रहा है। इस परियोजना का भूमि पूजन प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जनवरी, 2019 को किया था। यह परियोजना 365 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है और कुल 833 इमारतें हैं। प्रत्येक इमारत में 36 घर हैं। केंद्र और राज्य सरकार के अनुदान के अलावा राज्य सरकार ने बुनियादी ढांचे और प्रारंभिक पूंजी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है।

परियोजना के तहत जल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, सीवेज सिस्टम जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सौर और डिजिटल एड्रेस सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं। परियोजना में उजनी जलाशय से जल आपूर्ति, सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) अलग ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, स्कूल, आंगनवाड़ी, खेल का मैदान, अस्पताल, कौशल व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, छत पर सौर योजना, वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाएं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत