नई सरकार के गठन पर पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई
Jan 28, 2024, 19:38 IST
पटना (बिहार), 28 जनवरी (हि.स.)। नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार में एनडीए के साथ मिलकर सरकार बना ली है। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य की सेवा करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश