प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीयमंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार को जन्मदिन की बधाई दी

 


नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार को जन्मदिन पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर बधाई संदेश को साझा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, '' केंद्रीयमंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। एक जमीनी स्तर के नेता के रूप में उन्होंने समाज के वंचित वर्गों के बीच बड़े पैमाने पर काम किया है। वह सामाजिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने और गरीबों के जीवन में बदलाव के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।''

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद