प्रधानमंत्री मोदी ने बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के प्रमुख मोरन मोर अथानासियस योहान के निधन पर दुख जताया
नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के प्रमुख मोरन मोर अथानासियस योहान के निधन पर दुख जताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “मैं मेट्रोपॉलिटन ऑफ बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च, मोरन मोर अथानासियस योहान के निधन से दुखी हूं। उन्हें समाज के प्रति उनकी सेवा और वंचितों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर जोर देने के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और बिलीवर्स चर्च के सभी समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
उल्लेखनीय है कि बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के प्रमुख मोरन मोर अथानासियस योहान (74) का निधन हो गया। उन्हें मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के डलास में सुबह की सैर के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी थी। चर्च के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ। दुर्घटना के बाद वह टेक्सास शहर के एक अस्पताल में गहन देखभाल में थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल