प्रधानमंत्री ने पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल के निधन पर दुख जताया
May 15, 2024, 19:11 IST
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. कमला बेनीवाल के निधन पर दुख जताया है। बेनीवाल ने आज जयपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 97 वर्ष की थीं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “डॉ. कमला बेनीवाल के निधन से दुखी हूं। राजस्थान में उनका लंबा राजनीतिक जीवन रहा, जहां उन्होंने पूरी लगन से लोगों की सेवा की। जब वे गुजरात की राज्यपाल थीं और मैं मुख्यमंत्री था, तब मेरी उनसे अनगिनत बार मुलाक़ातें हुई थीं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील
/दधिबल