प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को हरियाणा में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

 


नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर को नमो ऐप के जरिए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के लिए पार्टी समर्थकों से सवाल और सुझाव मांगे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “हरियाणा विधानसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ता, वॉलंटियर और समर्थक हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प ले चुके हैं। उनसे नमो ऐप के जरिए 26 सितंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में संवाद का सौभाग्य मिलेगा। आप अपने सवाल और सुझाव जरूर भेजें।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार