प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर भाजपा ने पार्टी कार्यालय में लगाई पोस्टर प्रदर्शनी
Sep 17, 2023, 21:19 IST
नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन से शुरू हुए सेवा दिवस के तहत भाजपा ने पार्टी कार्यालय में पोस्टर प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्म से लेकर अब तक के सफर का विवरण है। इसमें उनकी स्कूल की पढ़ाई, बचपन में चाय बेचने सहित उनके द्वारा शुरू किए जनकल्याणकारी योजनाओं के चित्रों को शामिल किया है। रविवार को इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया।
इस प्रदर्शनी में उनके जीवन के संघर्ष के साथ बीते नौ साल में देश के प्रधानमंत्री रहते हुए उनके सराहनीय और जनकल्याण कारी योजनाओं को दिखाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयलक्ष्मी/प्रभात