खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय भूटान यात्रा स्थगित

 


नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय भूटान यात्रा स्थगित कर दी गई है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, पारो हवाई अड्डे पर चल रही खराब मौसम की स्थिति के कारण 21-22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है। दोनों पक्षों द्वारा राजनयिक चैनलों के माध्यम से नई तारीखों पर काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/संजीव