प्रधानमंत्री 11 फरवरी को यवतमाल का करेंगे दौरा


मुंबई, 29 जनवरी (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के इस संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एक आपातकालीन बैठक बुलाकर तैयारी की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री मोदी के यवतमाल दौरे के मद्देनजर पुलिस, राजस्व समेत 25 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की सभा यवतमाल में अब तक तय नहीं की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को यवतमाल में महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वर्धा से नांदेड़ रेलवे लाइन वर्धा से कलंब तक पूरी हो चुकी है। इस कार्य का भी उद्घाटन किए जाने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले नासिक, मुंबई और सोलापुर का भी दौरा कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील