प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एकमात्र उम्मीदवार समझकर मतदान करें: देवेंद्र फडणवीस
मुंबई, 16 अप्रैल (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि इस बार मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एकमात्र उम्मीदवार मानकर भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के लिए मतदान करें। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बार का चुनाव देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह चुनाव विश्व प्रसिद्ध विकास पुरुष नरेन्द्र मोदी बनाम राहुल गांधी है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।
देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को सोलापुर में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। फडणवीस ने कहा कि एनडीए विकास की गाड़ी का शक्तिशाली इंजन है, जिसमें हमारे घटक दलों को जोड़ा गया है। इनमें से प्रत्येक डिब्बे में कमजोरों, वंचितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, किसानों के लिए जगह है। लेकिन दूसरी ओर विपक्ष में 26 पार्टियां हैं और हर नेता खुद को इंजन समझता है, तभी तो उसके इंजन में डिब्बे नहीं हैं और आम लोगों के लिए जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि उस इंजन में सिर्फ उनका परिवार बैठेगा। यह कहते हुए कि अगर कमल का बटन दबाया गया, तो सीधा वोट उम्मीदवार को नहीं, बल्कि मोदी को जाएगा।
फडणवीस ने कहा पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया, 20 करोड़ लोगों को पक्के मकान दिए, 50 करोड़ लोगों को शौचालय दिया, 55 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिया, 60 करोड़ लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया, 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया है। इसलिए करोड़ों लाभार्थियों का आशीर्वाद आज मोदी के साथ है।
फडणवीस ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के कारण देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है। अर्थव्यवस्था मजबूत होने पर ही बुनियादी ढांचे के विकास और विशेषकर गरीबों के कल्याण का एजेंडा प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है। कांग्रेस के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे पर केवल एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये गये थे, लेकिन मोदी सरकार के दौरान 13 लाख करोड़ रुपये खर्च कर व्यापक विकास किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश