प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दी विश्व संस्कृत दिवस की बधाई

 


नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आज विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने उन लोगों को बधाई दी जो संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “विश्वसंस्कृतदिनस्य शुभाशयाः। ये संस्कृतस्य अत्यन्तं अनुरागिणः सन्ति किञ्च एतस्याः श्रेष्ठभाषायाः प्रचाराय प्रयत्नशीलाः सन्ति तेषाम् अहं हार्दम् अभिनन्दामि।”

गृह मंत्री अमित शाह ने संस्कृत में एक्स पर लिखा, “संस्कृतभाषा भारतीयसंस्कृति: च परस्परं पूरकौ स्तः। न केवलं संस्कृते ज्ञानसागरस्य बहुमूल्यानि शास्त्राणि रचितवन्तः, अपितु संस्कृतसाहित्येन विश्वसाहित्यानां मार्गदर्शनमपि कृतम्।”

इसका अर्थ है कि “न केवल संस्कृत में ज्ञान सागर के बहुमूल्य ग्रंथों की रचना हुई, बल्कि संस्कृत साहित्य ने विश्व साहित्य का मार्गदर्शन भी किया। विश्व संस्कृत दिवस पर वे उन सभी महान विभूतियों को सलाम करते हैं जिन्होंने संस्कृत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में योगदान दिया है। आइए इस अवसर पर हम अपने देवों की भाषा का प्रसार करने का संकल्प लें।”

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / दधिबल यादव